Best Romantic Whatsapp Status
मिला था एक दिल जो तुमको दे दिया,
हजारों भी होते तो तेरे लिए होते !!
सुन लो तुम सिर्फ मेरे ही हो,
अब इसे जिद समझो तुम या जूनून !!
मरने की सौ वजह है
जीने की बस एक तू !!
सोचा आज कुछ उसके बिना सोचे,
अभी तक यही सोच रहा हूँ की क्या सोचू !!
उसने देखा इस कदर हमारी नजर ही झुक गई,
क्या सांस ली जालिम ने हमारी सांस ही रुक गई !!
यूँ तो एक ठिकाना मेरा भी है मगर,
तुम्हारे बिना मैं लापता सा महसूस करता हूँ !!
पास आकर देख मेरे अहसास की सिदत,
मेरा दिल कितना तेजी से धङकता है सिर्फ तेरे नाम से !!
तेरे इश्क की आग लगी हुई है मुझमें,
ना जाने लोग क्यूं जले जा रहे है !!
तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा,
अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना !!
मेरे दिल की ये दुआ है की कभी तू दूर ना जाए,
तेरे बिना जीना पड़े वो दिन कभी ना आये !!
तुझे जींदगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली,
पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्किल है !!
काश कभी ऐसा हो की तुम, मैं और वक्त कहीं एक साथ मिले,
और तीनों एक दूसरे से दूर जाना ही भूल जाए !!
तेरे लिए शायद मांझी की तरह पहाड़ नहीं तोड़ पाउँगा,
पर हां जरुरत पड़ी तो हर हद से गुजर जाऊंगा !!
तेरी लवली Eyes ने मुझपे जो ऐसा Effect किया है,
मैंने सब को Reject करके तुझे Select किया है !!
इतनी दिलक़श आँखें होने का ये मतलब तो नहीं,
की जिसे देखो उसे बरबाद कर दो !!
जन्नत की परवाह तो उन्हे होती है जिन्होने जन्नत नहीं देखी,
मेरी जन्नत तो तुमसे शुरू और तुम्ही पर खत्म होती है !!
बस एक बार आके अपना चहेरा दिखा दे,
तेरी तस्वीर भी धूंधली हो गई है बार बार चूमने से !!
लोग हर बार मुझसे पूछते है की मैंने उनमे क्या देखा,
मैंने कहा जब उसे देखा तो फिर उसके बाद कुछ नहीं देखा !!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया भी मेरी दिवानी हो जायेगी !!
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या !!
रूकवा लेना दोस्तों मेरा जनाजा जब पगली का घर आए,
शायद वो झांक ले खिड़की से और मेरा दिल धड़क जाए !!
romantic status for girlfriend in hindi
जीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरा !!
सुन पगली मेरा प्यार 5 Star Chocolate जैसा है,
एक बार खाएगी तो खो जायेगी !!
अगर तू वजह न पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे भी जिया नहीं जाता !!
दिवानगी की हद से न गुजरे तो प्यार कैसा ?
होश में रहकर तो रिश्ते निभाए जाते है जनाब !!
वो मुझसे मेरी पसंद के बारे में पूछता है,
कैसा पागल है की खुद अपने बारे में पूछता है !!
देख इतना की नज़र लग ही जाये मुझे,
अच्छा लगता है तेरी नज़र से मर जाना !!
romantic status for husband
खुदा भी हैरान है देखकर इबादत मेरी,
कहता है की मैं पाँच वक्त और वो हर वक्त ??
मैंने उससे बोला की यह आसमान कितना बडा है ना,
पगली ने गले लगाया और कहा की इससे बडा तो नहीं !!
मुझे क्या पता की तुमसे हसीं कोई है या नहीं,
तुम्हारे सिवा कभी किसीको गौर से देखा ही नहीं !!
तुझे गुस्सा दिलाना भी एक साजिश है,
तेरा रुठ कर मुझ पर यूँ हक जताना प्यारा सा लगता है !!
लो मर गए हम तुम पे,
अब दफना लो अपने सिने में !!
सौदेबाजी का हुनर तो कोई उनसे सीखे,
चेहरे का तिल दिखा कर सीने का दिल ले गयी !!
प्यार का मतलब तो नहीं मालूम मुझे मगर,
जब जब तुजे देखू तो दिल धड़कने लगता है !!
cute love status hindi
तेरी गली में आकर खो गए है दोनो,
मैं दिल को ढूँढता हूँ और दिल तुमको !!
बड़े अच्छे लगते है मुझे ये दो काम,
एक तुमसे बात करना दूसरा तुम्हारी बातें करना !!
आज फिर पल खूबसूरत है,
दिल में बस तेरी ही सूरत है !!
बेबस सी आँखे ढूंढ रही है तुमको,
काश की इस दुनिया में तुम ही तुम होते !!
कैसे बताऊ तुमको ये जज्बात मेरे,
की मैंने खुद से ज्यादा तुम्हे चाहा है !!
मेरा एक हाथ पूरी दुनिया से लडने के लीये काफी है,
एक बार तू दूसरा हाथ थामकर तो देख !!
जुबाँ जले जो मैं कहूँ की बेवफा तुम हो,
खुदा गवाह है मेरे लिए खुदा तुम हो !!
Beautiful love status
तू मेरी आंखों में झांक के तो देख पगली,
कैसे कैसे प्लान बना के बैठा हूँ तुझे पाने के लिए !!
चूम लेती है लटक कर कभी चेहरा तो कभी लब,
तुमने अपनी जुल्फों को बहोत सिर पे चढ़ा रखा है !!
दिल करता है की लिपट जाऊँ रूह बन कर तेरे जिस्म से,
की जब तू मुझसे जुदा हो तो मेरी जान निकल जाये !!
हुस्न की मल्लिका हो या साँवली सी सूरत,
इश्क अगर रूह से हो तो हर चेहरा कमाल लगता है !!
लोग कहते है की वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है !!
तुम आँखों की पलकों जैसे हो गए हो,
की मिले बिना सुकून ही नहीं आता !!
अपने दिल से कह दो किसी और से मोहब्बत की ना सोचे,
एक मैं ही काफी हूं सारी उम्र तुम्हे चाहने के लिए !!
अपनी मुस्कुराहट को आप ज़रा क़ाबू में कीजिए,
ये कमजोर दिल कहीं इस पर शहीद ना हो जाए !!
उम्र भर तैयार है हम मुस्कुराने काे,Read More...
बस शर्त ये है की तुम साथ मुस्कराना !!
Hey, guys tell me about my romantic status collection on comment and you can share this collection on Pinterest, Twitter, and Facebook also.